नई दिल्ली। Amitabh Bachchan Car: बच्चन परिवार के पास अच्छे खासे कारों की संख्या है। इस बीच अभिषेक बच्चन ने एक नई कार खरीदी है। अमिताभ बच्चन के नाम से रजिस्टर्ड इस कार की कीमत एक करोड़ से अधिक है। कोरोना काल में खरीदी गई इस कार को लेकर अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा रहा है। ट्रोलर्स लगातार बिग बी पर तंज कस रहे हैं।
ट्रोलर्स बोले-‘इतना पैसा है, तो डोनेट कर देते’
इंस्टाग्राम पर सक्रिय और सेलेब्स फोटोग्राफर विरल बियानी ने भी अमिताभ की कार के साथ कुछ फोटो साझा किया। फोटो में कार के सामने अमिताभ बच्चन मास्क पहनकर खड़े नज़र आ रहे हैं। इसमें उन्हें कार की चाभी सौंपी जा रही है। विरल के इस पोस्ट में कुछ यूजर्स अमिताभ पर निशाना साध रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अगर इतना ही पैसा है, तो डोनेट क्यों नहीं करते? वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- क्या शो ऑफ़ कर रहे हो?
कितनी है कार की कीमत
बच्चन परिवार में जो कार आई है, वो व्हाइट कलर की मर्सिडीज बेंच है। इसका मॉडल नंबर S 350D है। कार का लुक काफी क्लासिक और शानदार है। वहीं, अगर कीमत की बात करें, तो यह करोड़ से अधिक हैं। नेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार इस मॉडल की कीमत 1 करोड़ 38 रुपये है। हालांकि, इसके अलावा भी बच्चन परिवार के पास कई शानदार कारें हैं। अमिताभ बच्चन के पास भी रोल्स रॉयज जैसी कारें हैं। अभिषेक बच्चन के पास पहले से ऑडी A8L, W221 मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास S350d, W222 मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास S500, बेंटले कॉन्टिनेंटल GT जैसी कई लग्जरी कारें हैं।
पहले भी ट्रोल होते रहे हैं अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन उन सेलेब्स में शामिल हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। हालांकि, कई बार उन्हें अपने पोस्ट के ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। कई बार ऐसा भी होता है, जब अमिताभ ऐसे ट्रोलर्स को आड़े हाथ भी लेते हैं।