Ahan Shetty ने रैपअप की फिल्म ‘तड़प’ की शूटिंग, फोटो शेयर कर दी जानकारी

0
126

नई दिल्ली। अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी बॉलीवुड में अपने डेब्यू को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं। अब खबरें आ रही हैं कि अहान और तारा सुतारिया ने अपनी फिल्म ‘तड़प’ की शूटिंग को पूरा कर लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर दी, जिसमें वो डायरेक्टर मिलन लुथारिया के साथ नजर आ रहे हैं। मिलन ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘डर्टी पिक्चर’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं।

इस फोटो में अहान और डायरेक्टर एक दूसरे को बधाई देते हुए दिख रहे हैं। फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘ये मेरी पहली फिल्म का रैपअप है। इन यादों को हमेशा के लिए संजोए रखूंगा। ‘तड़प’ की पूरी टीम को धन्यवाद और हर उस व्यक्ति का भी धन्यवाद जिसने मुझे काम करने के लिए उत्साहित किया, जो मैं नहीं सकता था।’ साथ ही उन्होंने बताया कि ये फिल्म इस साल 24 सितंबर को रिलीज होगी।’

हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट की जानकारी दी थी। अभिनेता ने पोस्टर शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘वह खतरनाक है, वह विद्रोही है और एक प्रेमी भी है’ वहीं अहान की फिल्म ‘तड़प’ की रिलीज डेट सामने आने के बाद बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, ‘अहान ये तुम्हारे लिए बड़ा दिन है, मुझे आज भी तुम्हारे पिता सुनील शेट्टी की पहली फिल्म ‘बलवान’ का पोस्टर याद है और आज मैं तुम्हारी पहली फिल्म का पोस्ट शेयर करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं। साजित नाडियाडवाला की फिल्म तड़प 24 सितबंर को रिलीज होगी।’

बता दें कि ‘तड़प’ तेलुगु की सुपरहिट फिल्म ‘आरएक्स 100’ (‘RX100’) का हिन्दी रीमेक है। इस फिल्म को 3 साल पहले बनाने की घोषणा हुई थी लेकिन कई कारणों के चलते फिल्म को टाल दिया गया था।