अभिनेता सोनू सूद ने हाल ही में अपनी एक संपत्ति गिरवी रखी और 10 करोड़ का लोन लिया, ताकि वह और भी लोगों की मदद कर सके . ज्ञात हो कि सोनू सूद ने कोविड19 महामारी के दौरान लाखों प्रवासियों को अपने घर तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए बढ़-चढ़कर मदद की थी . हम सभी ने सोनू सुद नामक इस अभिनेता को ज्यादातर बॉलीवुड फिल्मों में नकारात्मक भूमिकाएं करते ही देखा है . हालांकि महामारी के दौरान वह कई लोगों के लिए उद्धारकर्ता और एक वास्तविक नायक के रूप में सामने आए . अभिनेता सोनू सूद जैसे इस अभिनेता ने कोवीड – 19 के चलते घर भेजो यह अभियान चलाया था .जिससे लाखों मजदूरों को देश के किसी भी कोने से अपने घर सुरक्षित पहुंचने में मदद मिली
अभिनेता के ट्विटर पेज पर एक पोस्ट से यह पता चलता है कि रोजाना अब देश भर में जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने में सोनू सुद मदद कर रहे हैं . वास्तव में यह अभिनेता मुस्कुराते हुए सब चुका रहा है, लेकिन हाल ही में हमने जाना की जुहू में 10 करोड़ रुपये का लोन जुटाने के लिए और जरूरतमंदों की मदद करने के अपने काम को जारी रखने के लिए इस अभिनेता ने अपनी संपत्तियों को गिरवी रख दिया .
अभिनेता सोनू सूद महामारी के दौरान कई लोगों के लिए उद्धार करता शब्द का पर्याय बन गए . एक पोर्टल से एक्सेस किए गए दस्तावेज से पता चला है कि सोनू सूद ने जुहू में शिव सागर बिल्डिंग के नाम से दो दुकानों और 6 फ्लैटों को गिरवी रख दिया और यह संपत्तियां सोनू सूद और उनकी पत्नी सोनाली के नाम पर हैं .
अभिनेता सोनू सुद के दस्तावेज से पता चलता है कि पेपर का काम सितंबर में किया गया था और उन्हें 24 नवंबर 2020 को पंजीकृत किया गया था . मुंबई में फोर्ट इलाके में स्थित एक निजी बैंक को यह संपत्ति गिरवी रख दी गई है . हमने अभिनेता सोनू सूद के अनुसार सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अभी भी अच्छा काम जारी है .
सोनू के टि्वटर बायो में लिखा है कि हमारी सेवा नि:शुल्क है . वहां एक मोबाइल नंबर भी पोस्ट किया गया है, जिसे उन लोगों से संपर्क करने के लिए मदद मिलेगी, जरूरत है . सोनू सूद की ओर से प्रदान की जाने वाली सहायता में प्रवासियों को महामारी, शल्य चिकित्सा और यहां तक कि शिक्षा के उद्देश्यों के लिए वित्तीय सहायता और सुरक्षित रूप से उनके घर तक पहुंचने में मदद करना शामिल है . जब अभिनेता सोनू सूद के अनुसार संपत्तियां गिरवी रखने की बात पर उन्होंने कहा कि जीवन रोज बचाया जा रहा है, सर्जरी हो रही है . यह अच्छा काम जारी है, जो महत्वपूर्ण है .
गौरतलब है कि सोनू सुद जैसे कलाकार ने तहे दिल से जरूरत मंदो की सेवा की , वैसे ही रतन टाटा ,अजीम प्रेमजी ने भी कि . इस तरह की सेवाएं की . तब खुश होकर शिव सेना वालो ने कहा कि रतन टाटा जी ने कोरोना मरीज़ की जरूरतों के लिए टाटा कंपनी की एंबुलेंस बनाकर दान की तो हम सभी राज्य के लोग उन्हिकी टाटा मोटर्स को क्यों ना आगे बढ़ाने का प्रयास करे .यदि इसी तर्ज पर सोनू सुद जैसो की सामाजिक काम की सुद फिल्म इंडस्ट्री के अन्य धनवान लोग लेने की प्रयास करे तो सोने पे सुहागा होंगा . कृपया इंडस्ट्री के लोग इस पर गौर करें .
रिपोर्ट : के .रवि ( दादा )