आमिर खान के असिस्टेंट के निधन पर इमोशनल हुई बेटी इरा खान, लिखा भावुक कर देने वाला पोस्ट

0
138

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर खान के असिस्टेंट अमोस पॉल का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। अमिर खान और उनके परिवार के लिए उनके असिस्टेंट आमेस का निधन काफी बड़ा झटका रहा। अमोस पॉल न सिर्फ आमिर ​बल्कि उनकी बेटी के इरा खान के भी काफी करीब थे। अमोस की मौत से इरा काफी दुखी हैं। इरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अमोस पॉल के लिए भावनात्मक पोस्ट भी शेयर की है। इरा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इरा खान ने अमोस पॉल के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, “RIP अमोस। मुझे सिखाने के लिए कि कैसे घर पर बनाई कॉफी के लुक को कूल बनाया जा सकता है। हमारे साथ सात-आठ खेलने के लिए और एक कुशल पैकिंग दिखती कैसी है यह बताने के लिए आपका धन्यवाद। कभी सोचा नहीं था कि आप हमारे आसपास नहीं रहोगे।’

आपको बता दें कि मंगलवार को अमोस पॉल का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ था। अमोस की तबियत बिगड़ते ही आमिर ने खुद उन्हें होली फैमिली हॉस्टपिटल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उनकी हालत ज्यादा बिगड़ने की वजह से अमोस को बचाया नहीं जा सकता। आमिर खान और अमोस पॉल करीब 25 सालों से साथ काम कर रहे थे।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस बात की जानकारी आमिर के करीबी मित्र करीम हाजी ने दी। करीम ने पीटीआई से बात करते हुए बताया, ‘आमोस ने एक सुपरस्टार के साथ काम किया लेकिन वह बहुत ही शांत और सरल थे। वह आमिर ही नहीं बल्कि हर किसी के लिए ऐसे थे। वह एक बेहतरीन दिल वाले और मेहनती इंसान थे। उनको कोई गंभीर बीमार नहीं थी। उनकी मृत्यु काफी चौकाने वाली है। वह काम करते हुए इसे दुनिया को अलविदा कह दिया। आमिर और किरण को इससे काफी गहरा झटका लगा है। आमिर ने हमें एक संदेश भेजा है और कहा है कि यह एक अपूरणीय क्षति है। हम उन्हें याद करेंगे।’