मेरीकॉम का ओलिंपिक गोल्ड का सपना टूटा, गांवों तक प्ले स्कूल ले जाएगी सरकार, श्रीलंका से टी-20 सीरीज हारी टीम इंडिया

0
24

टोक्यो ओलिंपिक में मेरीकॉम प्री-क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की विक्टोरिया इनग्रिट वेलेंसिया से हार गईं। कोलंबियाई बॉक्सर ने मेरीकॉम को 3-2 से हराया। पहले राउंड में वेलेंसिया के पक्ष में 5 में से 4 जजों ने फैसला सुनाया। मेरीकॉम ने बाकी बचे दोनों राउंड जीते, पर वह वेलेंसिया को मिले टोटल पॉइंट को कवर नहीं कर पाईं। हार के बाद मेरीकॉम ने कहा कि अभी वे ब्रेक लेंगी, लेकिन बॉक्सिंग नहीं छोड़ेंगी।