Tik Tok Ban होने से खुश हैं ‘टिक टॉक’ स्टार जन्नत ज़ुबैर, बोलीं- ‘अंदाजा था कि ये बैन होगा’

0
399

नई दिल्ली। भारत सरकार ने 29 जून को टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप को भारत में बैन कर दिया है। जहां सरकार के इस फैसले से कई यूजर्स को तगड़ा झटका लगा है तो वहीं कुछ सेलेब्स और टिक टॉक स्टार्स ऐसे भी हैं जो सरकार के इस फैसले से खुश हैं, जैसे टिक टॉक स्टार जन्नत ज़ुबैर। जन्नत सरकार के टिक टॉक बैन किए जाने के फैसले से खुश हैं। उनका कहना है कि वो वेट कर रही थीं कि तब टिक टॉक बैन न्यूज़ आए।

आजतक से बातचीत में जन्नत ने कहा, ‘मैं तो इंतजार कर रही थी कि कब ये बैन की न्यूज़ आए। इस सरकार के इस फैसले का पूरा सपोर्ट करती हूं, मैं बुहत खुश हूं। इतना ही नहीं मैं सभी जीनी ऐप के बैन करने के फैसले समर्थन करती हूं’।

जन्नत ने कहा, ‘ऐसे बहुत सारे टिक टॉकर्स हैं जिन्हें इस खभर से शॉक लगा है, लेकिन कहीं न कहीं उन्हें इस बात का अंदाजा था कि टिक टॉक बैन हो सकता है। मेरा यही मानना है कि जो भी लोग सिर्फ टिक टॉक पर निर्भर थे वो लोग अब अपना टैलेंट कहीं और एक्सप्लोर करेंग, कहीं और अपना करियर बनाएंगे’। आपको बता दें कि टिक टॉक पर जन्नत के 27 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

जन्नत के अलावा टिक टॉक स्टार अशनूर कौर और रिया किशनचंदानी ने भी टिक टॉक बैन करने का सपोर्ट किया है। वहीं टिकटॉक स्टार विशाल पांडे को इस फैसले झटका लगा है। वेबसाइट से बातचीत में उन्होंने कहा कि,’वो अभी बात कर ने की कंडिशन में नहीं हैं, और ना ही उन्हें टिक टॉक बैन पर कोई बात करनी है’।