नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)’ शुरुआत के बाद से ही कई बार लोगों का विरोध झेल चुका है. लेकिन अब बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इसके विरोध में आ चुकी हैं. वैसे अब ‘बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)’ फिनाले के बहुत करीब पहुंच गया है. जिसके चलते इन दिनों घर काफी खींचा-तानी देखने को मिल रही है. घर के अंदर से आए दिन मारपीट और झगड़ों की क्लिप सामने आ रही हैं.
हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की खबर के अनुसार वीकेंड का वार में विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) को कम वोट के चलते बाहर कर दिए जाएंगे. इसके बाद मिडनाइट एविक्शन (Bigg Boss 13 Midnight Eviction) में माहिरा शर्मा को बिग बॉस के घर से बाहर किया जाएगा. वहीं अब बिग बॉस के इस माहौल को लेकर फिल्म एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) शो पर अपना निशाना साधा है.
तापसी हाल ही में बिग बॉस के बारे में बात करते हुए इस शो को हिंसक बताया है. तापसी पन्नू ने कहा- ‘लोगों को हिंसा देखकर मजा क्यों आ रहा हैं? अगर ये सब कुछ उनके साथ होगा तो उन्हें बिलकुल भी मजा नहीं आएगा.’ अब तापसी के इस बयान से यह जाहिर है कि वह सलमान खान के शो को बिलकुल पसंद नहीं करतीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) जल्द ही फिल्म ‘थप्पड़’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट की है. फिल्म की कहानी एक थप्पड़ के कारण तलाक तक पहुंचे पति पत्नी के रिश्ते पर आधारित है. तापसी पन्नू की ये फिल्म 28 फरवरी, 2020 को रिलीज़ होने वाली है.