Sushant Singh Raput Case: ‘पार्टी में लेकर आए थे अपना टिफिन, नहीं पी थी शराब’

0
83

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस के बाद उनकी कई करीबियों ने एक्टर से जुड़ी बातें शेयर की हैं। इसके बाद एक्टर से जुड़ी कई ऐसी बातें सामने आई हैं और एक्टर के बारे में बहुत कुछ पता चला है। अब डेनमार्क बेस्ड सिंगर-एंटरप्रन्योर एरियन रोमाल ने सुशांत सिंह से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि एक्टर गरीब लोगों की मदद के लिए एक ऐप बनाना चाह रहे थे।

उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि सुशांत सिंह शराब नहीं पीते थे। साथ ही उन्होंने एक पार्टी के बारे में भी बताया, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत भी मौजूद थे। इस पार्टी के बारे में उन्होंने बताया कि उस पार्टी में सुशांत ने मुझे शराब पीने से मना कर दिया था और वो पार्टी में भी अपने साथ टिफिन लेकर आए थे। उन्होंने बताया, ‘मैं विदेश में रहता हूं, लेकिन मैं कुछ साल पहले मुंबई में सुशांत से मिला था, जब मैं काम के लिए यहां आया हुआ था।’

आगे उन्होंने कहा, ‘यह चार साल पहले की बात है, जब वो मलाड में रहते थे। मुझे सुशांत के साथ पहली मुलाकात याद है, जो एक टेलीविजन एक्टर की बर्थडे पार्टी थी। मैं अपनी ड्रिंक के साथ सुशांत के पास बैठा था, लेकिन मैं उस वक्त उन्हें जानता नहीं था। मैंने उनसे यू हीं पूछा, आपकी ड्रिंक कहा हैं? उन्होंने कहा, ‘नहीं भाई मैं अपनी डाइट मील ले रहा हूं’। वह अपना टिफिन बॉक्स लेकर आए थे जिसमें बॉइल्ड चिकन था। वह वहां डायट मील खाने वाले अकेले इंसान थे जबकि बाकी सब ड्रिंक वगैरह के साथ एंजॉय कर रहे थे।’

उन्होंने आगे बताया, ‘मेरे जोर देने पर भी उन्होंने ड्रिंक नहीं लिया और कहा कि इससे मेरे रोल की तैयारी पर असर पड़ेगा। मुझे तभी लगा था कि ये इंसान अपने काम और डिसिप्लिन का कितना पक्का है।’ उनका मानना है कि उन्होंने सुशांत को जितना भी देखा, वह ड्रग अडिक्ट नहीं हो सकते थे। उन्होंने कहा कि उनकी मौत के पीछे कोई रहस्य जरूर है जो सामने आना चाहिए।