नई दिल्ली। बॉलीवुड की ‘दबंग गर्ल’ यानी सोनाक्षी सिन्हा आज अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। लोगों के बीच सोनाक्षी को दबंग गर्ल के नाम से जाना जात है। इसके पीछे दो वजह हैं। पहली वजह ये है कि सोनाक्षी से सलमान खान के साथ फिल्म ‘दबंग’ से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था। दूसरी वजह है उनकी जी तोड़ मेहनत। पहले फिल्म से लेकर अब तक सोनाक्षा ने न केवल अपने एक्टिंग स्किल्स को निखारा बल्कि अपनी फिटनेस पर भी जमकर काम किया है। एक वक्त था जब सोनाक्षी का वज़न 95 किलो हुआ करता था। अगर आप उनकी कुछ साल पहले की फोटोज देखेंगे तो आपको उन फोटोज़ में साफ सोनाक्षी का वज़न बढ़ा हुआ नज़र आएगा। इस वजह से उन्होंने कॉलेज में बहुत ताने झेले हैं।
कुछ वक्त पहले एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत के दौरान सोनाक्षी ने उन दिनों की मुश्किलों को शेयर भी किया था। न्यूज वेबासाइट पिंकविला से बातचीत में एक्ट्रेस ने उन परेशानियों के बारे में बताया है। सोनाक्षी ने बाताया, जब में कॉलेज में थी उस वक्त मेरा वज़न 95 किलो था। मैं हमेशा से एक मोटी बच्ची रही थी। हालांकि मैं स्पोर्ट्स में बहुत आगे रहती थी, लेकिन लड़के हमेशा अलग-अलग नाम लेकर मेरा मज़ाक बनाते थे। मुझे स्कूल में भी कभी प्ले में रोल नहीं मिला क्योंकि मेरा वज़न बहुत ज्यादा था। मुझे हमेशा साइड कर दिया जाता था’।
‘मुझे याद है कॉलेज में एक बार फैशन शो हो रहा था। मैं उसमें मॉडल की तरह रैंप वॉक करना चाहती थी, लेकिन एक पतली सी लड़की ने मुझसे कहा कि मैं लाइट्स पकड़ूं…मैंने पूछा क्यों? तो उसने जवाब दिया कि रैंप वॉक करने के हिसाब से मेरे वज़न बहुत ज्यादा। मुझे उस वक्त बहुत बुरा लगा था’। ‘लेकिन मैं वहीं नहीं रुकी साल 2010 में ‘दबंग’ में डेब्यू करने के लिए मैंने अपना 30 किलो वज़न कम किया। जब फिल्म रिलीज हुई तो लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया, लेकिन सबसे बुरी बात ये रही कि इंडस्ट्री के लोग और मीडिया ने ही मेरे वजन का मज़ाक उड़ाया। उस बात से मेरा दिल बहुत दुखा था। इसलिए मैंने फिटनेस पर बहुत मेहनत की’।