Salman Khan Shirtless Photo: सलमान ने शेयर की शर्टलेस फोटो, आप भी देखें भाईजान का बॉडी ट्रांसफोर्मेशन

0
610

नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान लॉकडाउन के दौरान अपनी चैरिटी और बॉडी पर खास ध्यान दे रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान सलमान खान ने एक नहीं, कई तरीकों से जरुरतमंदों की मदद की है और अभी भी भाईजान लोगों तक अपनी मेहनत पहुंचा रहे हैं। साथ ही सलमान खान अभी घर पर या अपने फार्म हाउस पर हैं, ऐसे में सलमान खान अपनी फिटनेस पर भी काफी काम कर रहे हैं।

सलमान खान ने अब घर पर ही वर्कआउट करके शानदार बॉडी बना ली है और अब इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शर्टलेस तस्वीर भी शेयर की है। इस फोटो में दिख रहा है कि यह सलमान खान की जिम में वर्कआउट के दौरान की फोटो है। इस फोटो में सलमान पूरे पसीने में दिख रहे हैं, जो बताते हैं कि सलमान खान अपनी फिजिक पर खास काम कर रहे हैं। फोटो में सलमान खान फोन चला रहे हैं और उनकी कैमरे की बजाय फोन की तरफ देख रहे हैं।

अब सलमान खान की यह फोटो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है और वो इसे लाइक कर रहे हैं। सलमान खान ने भी इस फोटो को शेयर करने के साथ ही अपने वर्कआउट के बारे में बताया है। उन्होंने फोटो के साथ लिखा है- ‘अभी वर्कआउट खत्म किया है….।’

सलमान खान की ओर से फोटो शेयर किए हुए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है और कुछ घंटों में ही फोटो पर 9 लाख के करीब लाइक आ गए हैं, जो बताते हैं कि सलमान खान के फैंस को यह फोटो कितनी पसंद कर रहे हैं। साथ ही फोटो के कमेंट बॉक्स में भी लोग सलमान खान की तारीफ कर रहे हैं और उनकी बॉडी के बारे में बात कर हैं। इससे पहले भी सलमान खान कई बार वर्कआउट के टाइम की तस्वीरें शेयर कर चुके हैं।