नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से पूरा देश सदमे में है। सुशांत की इस मौत ने बॉलीवुड को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए है। कई बॉलीवुड स्टार्स भी इंडस्ट्री की अंदरुनी दिक्कतों को लेकर ट्वीट कर रहे हैं और बिना कुछ कहे बिना ही साफ इशारा कर रहे हैं। कंगना रनोट, शेखर कपूर के बाद अब रवीना टंडन ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकली है और बॉलीवुड की ‘गंदगी’ पर बात की है।
रवीना टंडन ने अपने ट्वीट्स के जरिए बताया कि इंडस्ट्री में गंदी राजनीति है और एक्टर्स के करियर को लेकर भी बात की है। रवीना ने एक के बाद कई ट्वीट किए हैं और इंडस्ट्री के प्रेशर के बारे में बताया है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘ ”मीन गर्ल” इंडस्ट्री का गैंग है। कैंप्स भी हैं। हीरोज, उनकी गर्लफ्रेंड्स, चमचे पत्रकारों और उनकी करियर बर्बाद करने वाली फेक मीडिया स्टोरीज ने फिल्मों से निकलवाया गया है। कभी-कभी करियर बर्बाद हो गए हैं। आपको बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ता है, फाइट बैक करना पड़ता है, कुछ सर्वाइव करते हैं कुछ नहीं।’
इससे अगले ट्वीट में रवीना टंडन ने कहा, ‘जब आप सच बोलते हैं तो आपको झूठा, पागल, सायकॉटिक प्रचारित कर दिया जाता है। चमचे पत्रकार पेज भर-भरकर लिखते हैं और आपकी सारी मेहनत को बर्बाद कर देते हैं। उन सभी चीजों के लिए आभारी हूं कि इंडस्ट्री ने उन्हें जो कुछ भी दिया लेकिन कुछ लोगों की गंदी राजनीति मन खट्टा कर देती है।’
उससे अगले ट्वीट में रवीना ने इडंस्ट्री के संघर्ष के बारे में बताया है और कहा, ‘ ऐसा किसी ऐसे के साथ भी हो सकता है जो इंडस्ट्री में पैदा हुआ हो, ‘इनसाइडर’ जैसा कि मैं सुन सकती हूं कुछ ऐंकर्स इनसाइडर/आउटसाइडर चिल्ला रहे हैं। लेकिन आप लड़ते हैं। जितना उन्होंने मुझे दबाने की कोशिश की, उतनी तेजी से मैंने पलटकर फाइट की। गंदी राजनीति हर जगह होती है। लेकिन कभी अच्छे के लिए होता है तो बुरा होने के लिए।’
रवीना इसके बाद भी नहीं रुकी और उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, ‘मुझे अपनी इंडस्ट्री से प्यार है लेकिन हां, प्रेशर काफी ज्यादा है। यहां अच्छे लोग हैं और ऐसे लोग भी हैं जो गंदा काम करते हैं। हर तरह के लोग हैं, लेकिन दुनिया ऐसे ही बनती है। किसी को आवश्यक हिस्से के साथ चलना है, बार बार चलना और सिर को ऊंचा रखना है। गुडनाइट वर्ल्ड। मैं बेहतर कल के लिए प्रार्थना करती हूं।’