नई दिल्ली: अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने सोनाली बेंद्रे बहल (Sonali Bendre Bahal) के साथ की एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जो 1998 की फिल्म ‘कीमत’ की शूटिंग की याद दिलाती है. इसके साथ उन्होंने दोनों की हालिया तस्वीर शेयर की.
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “तब और अब की थ्रोबैक तस्वीर. सोनाली बेंद्रे और मैं कीमत के पोस्टर में, और अब हम एक कार्यक्रम में मुस्कुरा रहे हैं . फिल्म और गीतों की शूटिंग में बिताए मजेदार समय की प्यारी यादें. खासतौर से- ओ मेरे छैला पर कार्डियो वर्कआउट करना.”
समीर मलकान द्वारा निर्देशित, ‘कीमत’ में अक्षय कुमार और सैफ अली खान भी थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन जल्द ही साउथ सुपरस्टार की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘KGF’ के दूसरे भाग ‘KGF 2’ में नजर आने वाली हैं. वहीं लगातार इन दिनों वह कोविड- 19 को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रही हैं.