क्या पर्दे पर साथ नज़र आने वाले हैं रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर? इस डायरेक्टर से मिलने पहुंचे

0
69

नई दिल्ली। कोरोना के चलते काम पर लगे एक लंबे ब्रेक के बाद फिल्म इंडस्ट्री अब दोबारा पटरी पर लौट रही है। जहां टीवी सीरियल्स की शूटिंग फिर से शुरू की जा चुकी है, ऐसे में अब बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने काम को लेकर फिर से एक्टिव हो गए हैं। बीते दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आमिर ख़ान तुर्की पहुंचे तो अब रणबीर कूपर और श्रद्धा कपूर भी एक फेमस डायरेक्टर के ऑफिस के बाहर स्पॉट किए गए हैं।

रणबीर कपूर और श्रद्धा की कुछ फोटोज़ सामने आई हैं जिसमें वो बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर लव रंजन के ऑफिस के बाहर नज़र आ रहे हैं। सामने आई तस्वीरों में दोनों अपनी-अपनी कारों में नज़र आ रहे हैं, दोनों ने चेहरे पर मास्क पहन रखा है और कार के अंदर से पैपराज़ी को हाय बोल रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ ही ये कयास और तेज़ हो गए हैं कि दोनों जल्द ही पर्दे पर साथ नज़र आने वाले हैं। दोनों अगली फिल्म को लेकर बातचीत करने ही लव रंजन के ऑफिस पहुंचे थे।

इससे पहले फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी अपने एक ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी थी कि रणबीर और श्रद्धा लव रंजन की फिल्म में साथ नज़र आने वाले हैं। हालांकि फिल्म का टाइटल अभी डिसाइड नहीं किया गया है। वहीं पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में श्रद्धा कपूर भी इस बात को लेकर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर कर चुकी हैं कि वो लव रंजन की फिल्म और रणबीर कपूर के साथ काम करने वाली हैं। एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मैं रणबीर कपूर के साथ लव रंजन की फिल्म कर रही हूं। मुझे उनकी फिल्में बहुत पसंद हैं जैसे सोनू के टीटू की स्वीटी, प्यार का पंचनामा। मैं रणबीर के साथ काम करने के लिए भी बहुत एक्साइटेड हूं। वो हमारी पीढ़ी के बेस्ट एक्टर में से एक हैं। मुझे उनका काम बहुत पसंद है। इससे पहले मुझे रणबीर के साथ कोई रोल ऑफर नहीं किया गया था। देखते हैं आगे क्या होता है’।