दीवाली पर रिलीज नहीं होगी फिल्म पठान? शाह रूख खान की फिल्म को लेकर सामने आई ये बड़ी जानकारी

0
41

नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान अपनी फिल्म पठान को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। लेकिन अब पठान को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि फिल्म निर्माता पठान की रिलीज डेट को टाल पर विचार कर रहे हैं। फिल्म इस साल दीवाली वीकेंड पर रिलीज होने की उम्मीद थी।

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार सूत्र का कहना है कि शाह रुख खान की मच अवेटेड फिल्म पठान इस साल त्योहार सीजन के दौरान बड़े पर्दे पर नहीं आ सकती, क्योंकि फिल्म काफी काम अभी लंबित है और इसी के चलते निर्माता फिल्म की नई रिलीज डेट पर पुनर्विचार कर रहे हैं।

हर पहलू की हो रही छानबीन

वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने आगे कहा, शाह रुख खान 4 साल के लंबे अंतराल के बाद सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं और पठान सलमान खान, कटरीना कैफ की टाइगर फ्रैंचाइजी और ऋतिक की फिल्म वॉर के साथ एक विशिष्ट प्रोडक्शन हाउस की स्पाई थ्रिलर यूनिवर्स का हिस्सा है। इसी लिए फिल्म के हर पहलू की काफी बारीकी से छानबीन की जा रही है।

स्पेन शेड्यूल के लिए होंगे रवाना

हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शाह रुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण मार्च के पहले हफ्ते में फिल्म पठान की शूटिंग के लिए स्पेन जा सकते हैं। जहां फिल्म के कई महत्वपूर्णा सीन्स को फिल्माने वाले हैं। वहीं, रिपोर्ट के अनुसार टीम फरवरी के आखिरी हफ्ते में मुंबई में भी फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग करेगी। मुंबई में शूटिंग खत्म करने के बाद टीम स्पेन शेड्यूल के लिए रवाना होगी।

लंबे वक्त बाद पर्दे पर वापसी करेंगें किंग खान

वहीं, अभिनेता शाह रुख खान फिल्मों में लगभग 3 साल बाद ‘पठान’ से वापसी कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने अपनी इस फिल्म को लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है। उन्हें बड़े पर्दे पर आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म ‘जीरों’ में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ कटरीन कैफ और अनुष्का शर्मा ने भी अहम रोल प्ले किए हैं। शाहरुख की इस फिल्म में भी सलमान खान ने कैमियो किया है। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था।