सेलिब्रिटी शब्द सुनते ही इस करोड़ों की भीड़ में एक अनोखा चेहरा सामने आता है जिसके चाहने वालों की संख्या भी असंख्य होती है और बहुत से फैंस तो उन्हें भगवान का दर्जा भी देते हैं इनका हर फैन इन की एक झलक पाने को बेताब रहता है और बहुतों का तो यह एक सपना ही रह जाता है और अक्सर यह देखा जाता है कि बहुत से सेलिब्रिटी, मॉडल और एक्टर अपने फैंस को अपनी व्यस्तता के कारण बिल्कुल भी टाइम नहीं दे पाते पर आजकल सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से कुछ सेलिब्रिटी अपने फैंस के लिए लाइव होते हैं और थोड़ा बहुत टाइम भी निकालते हैं पर मैं आज एक ऐसी बहुचर्चित अदाकारा व मॉडल वनशीन वर्मा का जिक्र करने जा रहा हूं जो अपने फैंस को कभी निराश नहीं करती हैं और सबसे ज्यादा तवज्जो अपने चाहने वाले इन फैंस को ही देती हैं. वो मानती हैं की आज हम जो भी हैं इन्ही चाहने वालो की वजह से हैं नहीं तो हम भी इस भीड़ में कंही खो जायेंगे. वनशीन मुख्यतः जम्मू के एक छोटे से शहर से संबंध रखती हैं और इस समय इंडस्ट्री में उनके पास काफी प्रोजेक्टस है जिन पर वहां काम कर रही हैं. वह आगे भी कई वेब सीरीज, टीवी कामर्शियल और सीरियल्स में दिखाई देने वाली है पर इतनी व्यस्तता के बावजूद भी वह सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपने फैंस को लगातार ज्वाइन करके उनसे डिस्कशन करती हैं और उनकी पसंद नापसंद के बारे में भी पूछती है और कभी-कभी बहुत देर रात तक भी वह अपने फैंस के लिए ही लाइव रहती हैं. वनशीन मानती हैं कि आजकल सोशल नेटवर्किंग साइट्स एक अच्छा माध्यम बन गया है मुख्यतः न्यूकमर्स के लिए जहां पर वह अपना टैलेंट दिखा कर आगे के लिए अप्रोच कर सकते हैं।