नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहिद और उनकी पत्नी मीरा राजपूत की जोड़ी इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल्स में से एक है। दोनों ही शाहिद और मीरा फैन्स के फेवरेट हैं। इस फेवरेट कपल की फोटोज अक्सर सेशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। वहीं दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी। आज इस क्यूट कपल की मौरिज एनिवर्सरी है। शाहिद और मीरा की ये 5वीं सालगिरह है। दोनों शादी 7 जुलाई, 2015 को हुई थी। इसी बीच मीरा ने शाहि की तस्वीर को शेयर कर उनकी टांग खिचाई की है।
दरअसल, मीरा राजपूत और शाहिद कपूर सोशल मीडिया पर एक दूसरे का मजाक बनाते रहते हैंं। मीरा अक्सर शाहिद की पुरानी फोटोज पोस्ट कर उनका मजाक उड़ाती हैं तो वहीं अपना प्यार भी जाहिर करती हैं। वहीं अब एक बार फिर मीरा को ये मौका मिल गया। मीरा ने पति शाहिद कपूर की बहुत पुरानी फोटोज शेयर की हैं। ये फोटोज शाहिद के करियर के शुरुआत की हैं।
मीरा ने इस तसवीर को एक फैन पेज के पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए कहा, ‘शाहिद एक चॉकलेट बॉय नहीं हैं।’ उन्होंने लिखा- ‘अगर आपको सही में असली थ्रोबैक देखना है तो कॉम्प्लान ऐड देखो… #complanboy…’।
बता दें कि हाल ही में मीरा ने अपनी शादी की एक खास तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया था। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘5 Days to 5 years…’। दोनों की यह तस्वीर उनकी शादी की है। मीरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में शाहिद के फैन पेज द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर को शेयर किया है। उनकी इस तस्वीर को फैन काफी पसंद कर रहे हैं।
आपको बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के दो बच्चे हैं। दोनों की बड़ी बेटी मिशा और बेटा जैन है। शाहिद से ज्यादा उनकी पत्नी मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन मीरा सोशल मीडिया पर अपनी और फैमिली की तसवीरें पोस्ट करती रहती हैं।