मुंबई: अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘गुड न्यूज’ (Good Newwz) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. कॉमेडी के साथ फिल्म की स्टोरी लोगों को खूब पसंद आ रही है. पहले दिन बंपर ओपनिंग के बाद फिल्म का प्रदर्शन शनिवार और रविवार को भी जोरदार रहा. तीन दिनों में फिल्म ने 65-65 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म ‘गुड न्यूज’ ने तीसरे दिन 25 से 26 करोड़ रुपये की कमाई की है.
अक्षय कुमार की गुड न्यूज ने पहले दिन यानि शुक्रवार को 17.56 करोड़ की वहीं, दूसरे दिन यानि शनिवार को 21.78 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म एंटरटेनमेंट का कमप्लीट डोज है, जिसमें कॉमेडी के साथ ही बेहतरीन एक्टिंग का भी कॉकटेल है. फिल्म पहले तो हर डायलॉग पर जमकर हंसाती है और फिर आखिरी के कुछ सीन्स में खूब रुलाती है. इस फिल्म की यही बात लोगों को खूब पसंद आ रही है.
फिल्म में अक्षय कुमार और करीना कपूर में पति-पत्नी के किरदार में हैं. फिल्म मुंबई के सोफिस्टिकेटेड कपल वरुण बत्रा (अक्षय कुमार) और दीप्ति बत्रा (करीना कपूर) की कहानी है, जिनकी शादी को सात साल हो चुके हैं लेकिन वे माता-पिता नहीं बन पाए हैं. दोनों काफी सोच-विचार के बाद आईवीएफ से माता पिता बनने के लिए तैयार होते हैं. फिर एंट्री होती है देसी कपल हनी (दिलजीत दोसांझ) और मोनी (कियारा आडवाणी) की. दोनों कपल्स के स्पर्म इंटरचेंज हो जाते हैं और फिल्म इसी टॉपिक को लेकर है. फिल्म के डायरेक्टर राज मेहता हैं.
आईवीएफ (IVF) के टॉपिक पर आधारित अक्षय कुमार और करीना कपूर की ‘गुड न्यूज (Good Newwz)’ फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रही.