Naagin 5: क्या हिना खान और सुरभि चंदना बनेंगी एकता कपूर के शो की ‘नागिन’, अफवाहों के बीच वायरल हुआ ये वीडियो

0
86

नई दिल्ली : टीवी क्वीन एकता कपूर इनदिनों अपने शो ‘नागिन-5’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हैं। इस शो लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। कुछ दिनों पहले सुनने में आया था कि ‘नागिन-5’ में ‘बेहद-2’ एक्टर शिविन नारंग से शो में सुपरनैचुरल की मुख्य भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया था। लेकिन इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई। इसके बाद खबरें आईं कि इसमें एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और ‘बिग बॉस 13’ फेम आसिम रियाज एक साथ काम करते नजर आएंगे। हालांकि, बाद में दिव्यांका ने इसे झूठी खबर बताते हुए खंडन किया था। वहीं अब ‘नागिन-5’ में काम करने को लेकर दो और एक्ट्रेसेस के नाम सामने आ रहे हैं।

एकता कपूर को टीआरपी के मामले में नागिन के जरिए जबरदस्त सफलता मिली है। वह अबतक इस सीरियलि के 4 पार्ट पहले ही बना चुकी हैं। वहीं अब ‘नागिन 5’ की भी तैयारी शुरू हो गई है। ‘नागिन 5’ को लेकर भी फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं अब इस सीजन कौन नागिन बनने जा रहा है इस बात को लेकर कई खबरें आ चुकी हैं। सामने आई नई जानकारी के मुताबिक ‘बिग बॉस’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस हिना खान का नाम लीड रोल के लिए सामने आ गया है। वहीं हिना के अलावा इसी शो में ‘इश्कबाज’ फेम सुरभि चांदना का नाम भी सामने आ रहा है।

पिंकविला के एक सोर्स के मुताबिक एकता कपूर ने सुरभि चंदना और हिना खान को पांचवें सीजन में नागिन का किरदार निभाने के लिए फाइनल कर लिया है। हालांकि अभी तक एकता कपूर, हिना खान और सुरभि चांदना की तरफ से ‘नागिन-5’ में काम करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इसी बीच ‘नागिन-5’ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हिना खान नागिन का रूप लेती दिख रही हैं।