नई दिल्ली। बॉलवुड डायरेक्टर शूजित सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ रिलीज हो चुकी है। अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज बना हुआ है। ये फिल्म 12 जून यानी आज रिलीज़ होनी थी, लेकिन फिल्म उससे पहले यानी 11 जून को ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर आ गई है। यानी, रिलीज़ डेट और टाइम से पहले ही फिल्म रिलीज़ हो गई है। वहीं अब डायरेक्टर शूजित सरकार की ‘सरदार उधम सिंह’ के भी पोस्ट प्रॉडक्शन का काम शुरू हो गया है। इस फिल्म में ‘उरी’ एक्टर विक्की कौशल लीड रोल में हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विक्की इस फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद नहीं थे।
‘सरदार उधम सिंह’ फिल्म के लिए शूजित सरकार की पहली पसंद दिवगंत अभिनेता इरफान खान थें। वह इरफान के साथ इस फिल्म को बनाना चाहते थे। मिड डे से बातचीत में शूजित सरकार ने बताया, ”सरदार ऊधम सिंह’ के लिए विक्की कौशल नहीं बल्कि इरफान खान उनकी पहली पसंद थे। फिल्म के लिए शूजित इरफान खान का इंतजार करने के लिए भी तैयार थे, लेकिन उनसे खुद एक्टर ने कहा कि उनका इंतजार ना किया जाए। जिसके बाद विक्की कौशल को फिल्म के लिए फाइनल किया गया।’
आपको बात दें कि कि बीते 29 अप्रैल को लंबी बीमारी के बाद इरफान खान का निधन हो गया। वहीं 13 मार्च को ही उनकी ‘अंग्रेजी मीडियम’ फिल्म रिलीज हुई थी। उनकी इस फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। लेकिन, कोरोना के चलते फिल्म को ज्यादा फायदा नहीं मिल सका।
इरफान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड तक की फिल्म में काम किया है। उनकी पहली फिल्म साल 1988 में आई ‘सलाम बॉम्बे’ थी। इस फिल्म को मीरा नायर ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों ‘कमाल की मौत’, ‘दृष्टि’, ‘एक डॉक्टर की मौत’, ‘कसूर’, ‘हासिल’, ‘तुलसी’, ‘पीकू’, ‘अंग्रेज़ी मीडियम’ ‘पान सिंह तोमर’, ‘द लंचबॉक्स’, ‘तलवार’, ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘मुंबई मेरी जान’, ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्नस’, ‘हिंदी मीडियम’, ‘मकबूल’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का दम दिखाया।