पूरे देश में एक बार फिर कोविड का कहर बढ़ता जा रहा है। दिन प्रति दिन कोरोना केस में वृद्धि हो रही है और इसका असर बॉलीवुड पर भी देखने को मिल रहा है। विक्रांत मैसी ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि वो कोविड संक्रमित हो गए हैं। विक्रांत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘शूट पर ध्यान रखने के बावजूद मेरा कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।’हाल फिलहाल में कई सितारे कोरोना संक्रमित हुए हैं, ऐसे में अब विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) भी इसकी चपेट में आ गए हैं।
पोस्ट में विक्रांत मैसी आगे लिखते हैं, ‘इसके अलावा मैं सभी से निवेदन करूंगा कि पिछले कुछ दिनों में जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है। वह अपना टेस्ट करा ले। मैं दवाइयां ले रहा हूं और अपना ध्यान रख रहा हूं। मैं ठीक हूं अगर घर से निकलने की आवश्यकता हो, तभी बाहर निकले।’
बता दें कि विक्रांत मैसी से पहले कई सितारे हाल फिलहाल में ही कोविड की चपेट में आ चुके हैं। इन सितारों की लिस्ट में परेश रावल, मिलिंद सोमन, आमिर खान, आर माधवन, रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन, सिद्धांत चतुर्वेदी, तारा सुतारिया और सतीश कौशिक सहित कई अन्य के नाम शामिल हैं।