नई दिल्ली। अनुराग कश्यप के लिए इस वक्त मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन उत्पीड़न की आरोप लगाया है। आरोप के अलावा वह सोमवार को एफाआईआर (FIR) भी दर्ज़ करवानी वाली हैं। इस मामले में अनुराग कश्यप ने भी अपना पक्ष रखा है। पहले उन्होंने ट्वीट करके पक्ष रखा और इसके बाद उनके वकील ने बयान जारी किया। इस मामले में अब फ़िल्ममेकर अनुराग कश्यप की पहली पत्नी आरती बजाज का भी बयान सामने आया है।
रॉकस्टार हैं अनुराग
आरती ने इंस्टाग्राम पर अनुराग का बयान शेयर करते हुए लिखा- ‘पहली पत्नी यहां हैं। तुम रॉकस्टार हो अनुराग कश्यप। महिलाओं को सशक्त करते रहिए, जैसा आप करते हैं। और इन सभी के लिए एक सुरक्षित जगह बनाईए। इसे मैं सबसे पहले हमारी बेटी के साथ देखती हूं।’ अनुराग का बचाव करते हुए आरती ने लिखा- ‘अब तक का सबसे घटिया स्टंट देखा है। पहले इसने मुझे गुस्सा दिलाया। इसके बाद मुझे बहुत हंसी आई, क्योंकि जो गढ़ा गया है, उस पर इससे ज्यादा कुछ नहीं आ सकता है। मुझे खेद है कि तुम इस स्थिति से गुज़र रहे हो। यह उनका स्तर है। तुम खड़े रहो और अपनी आवाज़ उठते रहो। हम सब तुम्हें प्यार करते हैं।’
अपने बयान में अनुराग ने पत्नी का किया जिक्र
आरती ने अनुराग का जो बयान शेयर किया है, उसमें उन्होंने कहा है- क्या बात है। इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में। चलो कोई नहीं। मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यहीं कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके, बस बेबुनियाद हैं। बाकि मुझपे आरोप लगाते लगाते, मेरे कलाकारों और बच्चन परिवारों को संग में घसटना तो मतलब नहले पे चौका भी नहीं मार पाए। मैडम दो शांदिया की हैं, अगर वो जुर्म है, तो मंजूर हैं। और बहुत प्रेम किया है, वो भी कबूलता हूं। चाहे मेरी पहली पत्नी हों, या दूसरी पत्नी हों।’
आरती और अनुराग के बेटी हैं आलिया कश्यप
अनुराग कश्यप और आरती बजाज लंबे सयम तक रिश्ते में रहे हैं। दोनों की एक बेटी आलिया भी हैं। जिसके साथ अक्सर अनुराग अपनी फोटो साझा करते रहते हैं। वहीं, आरती की बात करें, तो वह फ़िल्म एडिटर हैं। आरती अब भी अनुराग की फ़िल्मों में काम करती हैं। गैंग्स ऑफ़ वासेपुर जैसी जबरदस्त फ़िल्म की एडिटिंग आरती ने ही की है।