Amitabh Bachchan को ट्रोल ने लिखा- काश कोविड-19 से मर जाते… एक्टर ने दिया ये करारा जवाब

0
282

नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों कोविड-19 संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं। देशभर में हर कोई उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है। इसी बीच, कुछ ट्रोलर्स अमिताभ बच्चन को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसका अमिताभ बच्चन ने खुद ने रिप्लाई किया है। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में इन ट्रोलर्स को घेरा है और करारा जवाब देते हुए कई ट्रोलर्स को चुप कर दिया है।

अमिताभ बच्चन ने इस ट्रोलर्स की जानकारी भी अपने ब्लॉग में ही दी है। दरअसल, एक्टर ने एक ब्लॉग लिखा था, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन को अस्पताल से छुट्टी मिलने का जिक्र किया और ट्रोलर्स को जवाब भी दिया। एक्टर ने बताया कि किसी ने लिखा है कि काश आप कोविड-19 से मर जाते। इसके बाद अमिताभ बच्चन भड़क गए और उन्होंने इस ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।

एक्टर ने लिखा- ‘हे मिस्टर अज्ञात.. आप अपने पिता का नाम भी नहीं लिखते हैं, .. क्योंकि आप नहीं जानते कि आपके पिता कौन हैं… केवल दो चीजें हैं हो सकती हैं… या तो मैं मर जाऊंगा या मैं जीवित रहूंगा… अगर मैं मरता हूं तो तुम एक सेलिब्रिटी पर भड़ास निकालने और उन्हें कोसने का काम आगे नहीं कर पाओगे। तुम्हारे इस कॉमेंट को सिर्फ इसलिए नोटिस किया गया क्योंकि तुमने अमिताभ बच्चन के लिए बुरा बोला है… जो लंबे वक्त तक नहीं रहेगा…।

एक्टर ने आगे लिखा, ”अगर भगवान की दया से मैं जिंदा बच गया तो तुम केवल मेरा ही नहीं, बल्कि मेरे नौ करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स का गुस्सा झेलना पड़ेगा। अभी मैंने उनसे ऐसा करने के लिए कहा नहीं है लेकिन अगर मैं बच गया…और मैं बता दूं कि वे गुस्से से भरे हैं… पूरी दुनिया पार कर जाएंगे… पश्चिम से पूरब, उत्तर से दक्षिण तक…।’