रायपुर: छत्तीसगढ़ के मंत्रालयों में आज से अनलॉक की शुरुआत हो गई है. सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलने के बाद आज से सभी अफसर और कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर आएंगे. अधिकारी पहले की तरह नियमित रूप से मंत्रालय में काम करेंगे.
मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के बाद अब नियमित रुप से काम संचालित होगा. इसे लेकर आवश्यक एहतियात और दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना होगा. दफ्तर में मास्क और ग्लव्स के बिना उन्हें अंदर आने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद सचिव और विभागाध्यक्ष स्तर के अधिकारी निवास से ही काम संचालित कर रहे थे. केवल कुछ लोगों को ही मंत्रालय में आकर काम करने की इजाजत दी जा रही थी. लेकिन अब अनलॉक होने के बाद सभी को दफ्तर बुला लिया गया है.