रायपुर. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि जो संकेत आ रहे है उनके मुताबिक रसोई गैस के दाम अगले महीने घटने की संभावना है। मंत्री प्रधान भिलाई में एक कार्यक्रम में शामिल होने गुरुवार को रायपुर पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे है, अंतरराष्ट्रीय बाजार के कारण दाम बढे हैं। दाम बढ़ने से ग्राहकों के लिए 6 रुपये टैक्स इम्पेक्ट आया है। इसके बाद वह अपने तय कार्यक्रम के लिए भिलाई स्टील प्लांट के लिए रवाना हुए।
विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेस के नेता
दूसरी तरफ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रसोई गैस के दामों में हुई बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। मिट्टी के चूल्हे लेकर कांग्रेसी राजीव गांधी चौक पर बैठ गए। मौजूदा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि लगातार कुछ राज्यों में भारतीय जनता को हार मिली इसके बाद जनता को परेशान करने यह दाम बढ़ाए गए हैं, केंद्र सरकार को मुल्यों में वृध्दी में नियंत्रण नहीं कर पा रही है, जो कि सही नही है।