अहमदाबाद में फंसे 1208 श्रमिकों को लेकर बिलासपुर पहुंची विशेष ट्रेन

0
86

बिलासपुर । Coronavirus Bilaspur Update : गुजरात के अहमदाबाद में फंसे 1208 श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन सोमवार सुबह 10 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन जैसे ही स्टेशन पहुंची सभी श्रमिकों को कोच में ही पहले बारी—बारी नाश्ता दिया गया। इसके बाद उन्हें मजदूरों को पहले उनके जिले और पिफर ब्लाक के अनुसार अलग—अलग किया गया। जिला और ब्लाकवार अलग—अलग अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो मजदूरों की छटनी करके पूर्व निर्धारित बसों में अपने साथ लेकर गई।

भगदड ना मचे इसलिए सभी को एक—एककर रेलवे स्टेशन से बाहर निकाला जा रहा है। इनकी सबसे पहले बहतराई स्टेडियम में स्वास्थ्य जांच की जाएगी,पिफर सभी के घर वापसी के लिए गाडियां रवाना होगी। व्यवस्था बनाने में अधिकारियों और कर्मचारियों को खूब पसीना बहाना पडा।

इधऱ जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे स्टेशन पर ही जांच के विशेष इंतजाम किए। रेलवे के आला अधिकारी एवं आरपीएफ और जिला प्रशासन दल बल भी प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंच गया। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के गेट नंबर तीन और दो में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

70 बसों को किया सैनिटाइज

बिलासपुर पहुंचने वाले सभी मजदूरों को बसों के उनके घर की ओर रवाना किया गया। इसके लिए करीब 70 बसों को सैनिटाइज किया गया। यहां सफाई कर्मी और आरपीएफ को ट्रेन पहुंचने के 1 घंटे विशेष ट्रेनिंग दी गई और सुरक्षा जवानों को मिनट 2 मिनट प्रोग्राम दिया गया था।

स्वास्थ्य विभाग की आठ टीम पहुंची

श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की 8 से अधिक टीम पहुंची प्लेटफार्म में 15 सौ से अधिक पैकेट नाश्ता पहुंचाए गए थे। बस के ड्राइवरों को मास्क और ग्लव्स दिए गए थे। जोनल स्टेशन के बाहर बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई थी। पूरे स्टेशन परिसर के बाहर नगर निगम के सफाई कर्मी भी तैनात हैं। 5 एंबुलेंस को भी सैनिटाइज किया गया ।