बहुसेवा केंद्र योजना जारी रखने डॉ. रमन सिंह ने सीएम को लिखा पत्र

0
88

रायपुर। वृद्धों के लिए बीते आठ साल पहले शुरू हुई बहुसेवा केंद्र योजना को अब सरकार बंद करने जा रही है। इस खबर को पत्रिका ने अपने 24 जून के अंक में प्रकाशित किया था। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने समाज कल्याण विभाग और सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखकर योजना बंद न करने का आग्रह किया है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि योजना बंद होने का सीधा असर प्रदेश के दो हजार से ज्यादा वृद्धजनों पर पड़ेगा।

बतादें कि रमन शासनकाल में 2 मार्च 2012 को बहु सेवा केंद्र संचालन शुरू किया था। प्रदेशभर में कुल 25 केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। जिस पर 1 करोड़ 46 लाख 97 हजार 280 रुपए समाज कल्याण विभाग द्वारा खर्च किए जा रहे थे।

अभी पत्र पर कोई विचार नहीं
विभाग के सचिव ने 17 जून को आदेश जारी करके योजना १ अगस्त से बंद करने का निर्देश दियाथा। विभाग के सचिव ने अपने पत्र में 27 मई को जारी शासन आदेश हवाला देते हुए शासकीय व्यय में मितव्ययिता एवं वित्तीय अनुशासन के वित्त विभाग के पत्र का हवाला दिया था। हालांकि डॉ.रमन सिंह के पत्र पर अब तक कोई विचार नहीं किया गया है।

योजन से मिलता था यह लाभ
तकरीबन आठ साल पहले प्रदेश सरकार के द्वारा वृद्धजनों कें लिए डे-केयर सेंटर खोला था। यहां पर वरिष्ठ नागरिकों को मनोरंजन की सारी सुख सुविधा प्रदान करवाई गई थी। यहां बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए कैरम, शतरंज, पठन पाठन के लिए पुस्तिकाएं आदि रखी गई थी। रीडिंग रूम, टीवी सभी आवश्यक चीजें उपलब्ध कराई जाती थी। डे केयर सेंटर में कर वरिष्ठ नागरिक आराम से अपने तीन चार घंटे बिता कर अपने घर चले जाते थे। उन्हें यहां कुछ दवाएं और चाय नाश्ता उपलब्ध कराया जाता है।

मुख्यमंत्री से योजना निरंतर जारी रखने का आग्रह किया गया है। यदि कुछ कमियां है तो उन्हें सुधारा जा सकता है। योजना को बंद करना सही नहीं है।
डॉ.रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री छग