रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से बात की। इस दौरान मोदी ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का आह्वान किया। सीएम बघेल ने बताया कि राज्य हर परिस्थिति के लिए तैयार है। सीएम बघेल व स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कोरोना से बचाव व रोकथाम के लिए राज्य द्वारा लिए गए फैसलों के बारे में बताया। पीएम मोदी ने शुक्रवार को सभी सीएम व स्वास्थ्य मंत्रियों से बात की।
सीएम बघेल ने पीएम को बताया कि राज्य में स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं। सभी शहरों में धारा 144 लागू कर दिया गया है। बड़े समारोह व कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई है। विदेशों से आए लोगों के लिए की गई व्यवस्था के बारे में भी बताया। इसके अलावा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान मुख्य सचिव आरपी मंडल, केंद्रीय संयुक्त सचिव ऋचा शर्मा, स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक, एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितिन एम नागरकर मौजूद थे। इधर, राज्यपाल अनुसुइया उइके ने रविवार को जनता कर्फ्यू सफल करने का आग्रह किया है। वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कोरोना की रोकथाम के लिए अफवाहों और भ्रामक खबरों से निपटने आवश्यक कदम उठाने को कहा है।
दफ्तरों में एक मीटर से ज्यादा दूरी पर बैठक
सरकार ने सभी तरह के सरकारी आयोजन पर रोक लगा दिया है। साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने में शामिल आपातकालीन सेवाओं से जुड़े विभागों के अफसरों और कर्मियों को छोड़कर शेष विभागों के कर्मियों को 25 मार्च से घर से काम करने की छूट दी गई है। सरकारी दफ्तरों के भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकारी दफ्तरों को तीन पालियों में संचालित किया जाएगा। जीएडी ने सर्कुलर जारी कर सभी विभागों के साथ ही राजस्व मंडल अध्यक्ष, सभी संभागायुक्त, कलेक्टर और सभी विभागों के अध्यक्षों को सूचित किया है। आईएएस भोस्कर विलास संदीपन को ओएसडी बनाया गया है।
निदान-1100 में भी अब हो सकेगी शिकायत
शहरी नागरिकों के लिए निदान-1100 में कोरोना वायरस से संबंधित शिकायत सुविधा लागू कर दी है। इससे पहले एक स्टेट हेल्प नंबर 104 की सुविधा कल से शुरु की जा चुकी है। सभी नगरीय निकायों में निवासरत नागरिक अब टोल फ्री नम्बर निदान-1100 में भी कोरोना वायरस से संबंधित शिकायत/सुझाव दर्ज करा सकते हैं। ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने प्रदेश के समस्त स्विमिंग पूल, जिम, मॉल, स्पा, ब्यूटी पार्लर, कोचिंग सेंटर, क्लब, वॉटर पार्क आदि बंद कर दिए हैं। इस आदेश का उल्लंघन कर रहे संस्थानों/व्यक्तियों की शिकायत 1100 पर फ़ोन कर कर सकते हैं।
पंजीयन कार्यालयों में पक्षकार-गवाह जाएंगे
राज्य शासन ने सभी पंजीयन कार्यालयों में सावधानी के लिए होमगार्ड तैनात करने का फैसला किया है। सभी उप पंजीयक कार्यालयों में केवल पक्षकारों, साक्षियों के अलावा अन्य व्यक्तियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। वाणिज्य कर (पंजीयन विभाग) ने कलेक्टरों से पंजीयन के लिए आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों को हैंड सेनेटाइजर से हाथ धुलाई की व्यवस्था करने कहा है। पक्षकारों एवं साक्षियों के बॉयोमीट्रिक निशान लेने के पहले हैंड सेनेटाइजर से पुनः साफ करने के बाद ही निशान लिए जाएंगे। यह व्यवस्था तत्काल लागू की गई है।