पहली बार दिखे ऐसे नजारे, मास्क-ग्लब्स, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर के साथ हो रही वोटिंग

0
145

बिलासपुर. कोरोना महामारी (Corona Virus) के दौरान मरवाही उपचुनाव (Marwahi bypoll election) में वोटरों में उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिख रही हैं। वोटर मास्क और ग्लब्स के साथ सामजिक दूरी का पालन कर रहे हैं। बूथ में प्रवेश के पहले वोटरों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों के चेहरे पर मास्क है और हाथों में ग्लब्स हैं। बूथों पर तैनात कर्मचारी पीपीई किट में हैं। बूथों पर आने वाले वोटरों का थर्मल स्क्रीनिंग कर प्रवेश दिया जा रहा है।

मरवाही उपचुनाव: पहली बार दिखे ऐसे नजारे, मास्क-ग्लब्स, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर के साथ हो रही वोटिंग
इस बार मतदान में इस तरह के नजारे पहली बार नजर आए। सैनेटाइजर दिए गए, कई लोगों को सैनेटाइजर लगाना नहीं आता था। ग्लब्स दिए गए। इन्हें गड्ढे में फेंकने के लिए एक सिपाही लगातार लोगों को बोल रहे है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गोल घेरे बनाकर मतदान की कतार लगवाई गई है।

मरवाही उपचुनाव: पहली बार दिखे ऐसे नजारे, मास्क-ग्लब्स, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर के साथ हो रही वोटिंग
बता दें जकांछ सुप्रीमो अजीत जोगी के निधन के बाद ये सीट खाली हुई है। उपचुनाव में 1 लाख 90 हजार 907 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र में सुगम मतदान के लिए 286 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

दिव्यांग और 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग डाक मतपत्र का इस्तेमाल कर सकेंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए कोरोना संक्रमित,या संदिग्ध मरीज जिनकी रिपोर्ट न आई हो, होम आइसोलेटेड मरीज भी मतपत्र के माध्यम से अपना मत दे सकेंगे। सभी सेंटर्स में मतदाताओं के लिए हैंड सैनिटाइजर, मास्क व वोट डालने से पहले हैंड ग्लब्स की भी व्यवस्था की जा रही है।