सभी विभाग आपसी समन्वय से कराएं शहर की साफ-सफाई : कमल रानी

0
77

कानपुर । शहर में गंदगी फैली है, जिससे संचारी रोग तेजी से फैल रहे हैं। इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर काम करें और शहर की साफ सफाई कराएं। आमजन को सफाई की महत्ता बता उसे अपनाने के लिए प्रेरित करें। ये बातें प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण ने सोमवार को रामादेवी स्थित कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ करते हुए कहीं। उन्होंने शहर में फागिंग के लिए 19 वाहनों को हरी झंडी दिखाई, जिनसे पूरे सितंबर माह रोज फागिंग होगी।

उन्होंने कहा कि ये अभियान 30 सितंबर तक चलेगा। उन्होंने अभियान को सफल बनाने में सहयोग के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन को शपथ भी दिलाई। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया, कई सरकारी विभागों के समन्वय से अभियान चलाया जा रहा है। मेडिकल टीमें गांव-गांव जाकर बुखार के मरीजों को चिह्नित करेंगी। गांव-गांव व गली-गली जाकर लोगों को रोगों से बचाव की जानकारी देंगी। सभी ग्राम प्रधानों को ग्राम स्तर पर नोडल बनाया है।

एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से गांवों में बैठकें होंगी। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेड पर मच्छरदानी लगाई गई हैं, जिससे मरीज मच्छरों से सुरक्षित रहेंगे। नोडल अफसर डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि घरों के आसपास सफाई रखें, जलभराव न होने दें। स्वच्छ पानी का सेवन करें। छोटे-छोटे उपाय कर बीमारियों से बच सकते हैं। इससे पहले मुख्य विकास अधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने मंत्री कमल रानी वरुण को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। जिला महामारी वैज्ञानिक डॉ. देव सिंह मौजूद रहे।