रायपुर. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय एक माह बाद कलेक्टर के निर्देश पर मंगलवार से आम लोगों के लिए खोला जा रहा है। कार्यालय में आम लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा। निर्वाचन शाखा में एकल विंडो से सभी विभागों के आवेदन लिए जाएंगे। आवेदनों को कोरोना संक्रमण से बचाव और सावधानीवश 8 घंटे बाद संबंधित विभाग तक भेजा जाएगा। इतने समय में वायरस निष्क्रिय हो जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के निर्देश का पालन करते हुए कार्यालय में कामकाज शुरू किया जाएगा। यहां काम करने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों को कार्यालय आना अनिवार्य है। कर्मचारी सोशल डिस्टेंस, सैनिटाइजर का पालन करते हुए काम करेंगे।
बनाई गई एकल खिड़की:
कलेक्ट्रेट के सभी विभागों की शाखाओं से संबंधित आवेदन पत्र उस एकल खिड़की में लिए जाएंगे। कक्ष क्रमांक 9 में एकल खिड़की व्यवस्था के अंतर्गत दो बाबू और एक चपरासी आवेदन पत्र लेंगे। सोशल डिस्टेंस बनाकर उस एकल खिड़की में आवेदन पत्रों को लिया जाएगा। आवेदन पत्रों को दूसरे दिन अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। रजिस्ट्री कार्यालय एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कार्यालय में अनुमति संबंधी आवेदन पत्र एक खिड़की में नहीं लिए जाएंगे।
कलेक्टर से नहीं हो पाएगी मुलाकात
कलेक्टर कक्ष में भी दो कर्मचारी कलेक्टर के नाम से संबोधित पत्र या उनको प्राप्त होने वाले फ़ोन को अटेंड करेंगे। कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर दो सिपाही प्रवेश करने वालों को रोकेंगे। इसी प्रकार प्रोटोकॉल शाखा के पास के गेट को भी बंद कर आम जनता का प्रवेश जिला कार्यालय के सामान्य कमरों में सीधे नहीं करने दिया जाएगा।
तहसील भी होंगी शुरू
मंगलवार से जिला कार्यालय व इसी प्रकार तीनों अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय आरंग, अभनपुर एवं रायपुर भी प्रारंभ किए जाएंगे। समस्त अधिकारी कर्मचारी सोशल डिस्टेंस एवं अन्य निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।