डेंगू की तर्ज पर कोरोना संक्रमितों का हो निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज

0
145

भिलाई. कोविड-19 के नाम पर निजी अस्पतालों ने जिस तरह से आर्थिक तौर पर कमजोर और मध्यम वर्ग के लोगों को इलाज के नाम पर ठगा है। उससे हर कोई परेशान है। राज्य सरकार डेंगू की तर्ज पर कोरोना संक्रमितों का निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज करे। 2018 में जब डेंगू से बड़ी सख्या में लोगों की जान जा रही थी, तब राज्य सरकार ने हर अस्पताल में डेंगू का मुफ्त उपचार शुरू कर दिया था। आज वैसे ही मुफ्त उपचार की लोगों को जरूरत है। महामारी में लोगों के पास पैसा नहीं और निजी अस्पताल मोटी रकम मांग रहे हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने इसको लेकर कलेक्टर, दुर्ग के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके पहले उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

यह है मांग
कलेक्ट्रोरेट के सामने मंगलवार को दोपहर में प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए, इसके बाद कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें शिकायत किया कि निजी अस्पतालों में एमबीबीएस चिकित्सक इलाज कर रहे हैं, तो जिला प्रशासन उसका पूरा डिटेल ले। आयुष्मान कार्ड को लागू किया जाए। जिससे लोगों को इस महामारी से संघर्ष करने में सहयोग मिले। स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों का 50 लाख का बीमा करवाया जाए। इस मौके पर प्रशम दत्ता, ध्रुव पांडेय, विष्णु पाठक, गजेंद्र यादव, पवन कल्याण, शोभित राव, पूर्व पार्षद कामिल राबर्ट, अरविंद, कंहैया, कमाल मिश्रा मौजूद थे।