वन मंत्री के बड़े भाई का निधन, कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में चल रहा था इलाज

0
184

रायपुर. राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। अब तक प्रदेश में 190 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। रविवार को राज्य सरकार के वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर (CG Forest Minister Mohammad Akbar) के बड़े भाई मोहम्मद अख्तर (70 वर्षीय) की मौत हो गई। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उनका रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

अस्पताल के डॉक्टर से मिली जानकारी के अनुसार मंत्री के बड़े भाई की दो दिन पहले रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी। इसके बाद आज सुबह ही उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया था। लेकिन आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।

बता दें कि बीते सोमवार को वन मंत्री के मौदहापारा स्थित घर से 5 सदस्य संक्रमित मिले, जिनमें उनकी 88 वर्षीय मां भी हैं। अब तक यहां से 21 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से पैर पसार चुका है। स्वास्थ्य विभाग का अनुमान था कि 30 अगस्त प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20,000 तक पहुंचेगी।

मगर, 8 दिन पहले ही यह आंकड़ा पार होते हुए 20078 जा पहुंचा है। शनिवार को 568 मरीज रिपोर्ट हुए। जिनमें सर्वाधिक 165 मरीज रायपुर जिले थे। रायपुर में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7,055 और एक्टिव मरीजों की संख्या 3060 जा पहुंचा है। अगस्त पूरे कोरोना काल में हर गुजरते दिन के साथ भारी पड़ता जा रहा है। रिकवरी रेट 63 प्रतिशत पर पहुंच चुका है, जबकि मृत्युदर 0.93 पर।