छत्तीसगढ़: CM बघेल ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, विद्युत उत्पादक की मान्यता का आग्रह

0
81

रायपुर: कोरोना वायरस की वजह से छत्तीसगढ़ मुश्किल वक्त से गुजर रहा है. लॉकडाउन होने के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था बिगड़ चुकी है. जिसे संभालने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार कारगर प्रयास कर रहे हैं. वे केंद्र सरकार से भी मदद मांग रहे हैं. आज उन्होंने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा है और सीएसपीडीसीएल को स्वतंत्र विद्युत उत्पादक मान्य करने का आग्रह किया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह को लिखे पत्र में कहा कि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ड्रिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का तेलंगाना राज्य की पॉवर कंपनी पर 2 हजार करोड़ रूपए बकाया है. जिसके भुगतान की कार्रवाई हेतु सीएसपीडीसीएल को स्वतंत्र विद्युत उत्पादक (आईपीपी) मान्य करने का हम आग्रह करते हैं.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार राज्य की समस्या को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिख रहे हैं.मंगलवार को भी उन्होंने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकरजीएसडीपी के 2 प्रतिशत अतिरिक्त उधार की सीमा को सभी शर्तों से मुक्त करने का आग्रह किया था.