CoronaVirus Raipur Update : रायपुर जिले में अब 72 इलाके सील, 6 नए केस, 134 संक्रमित

0
89

रायपुर : जिले में कोरोना की वजह से अब तक 72 इलाके सील किए गए हैं। वहीं छह नए केस सामने आने के बाद अब मरीजों की संख्या 134 पहुंच गई है। इसमें से 93 मरीजों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मिले नए पॉजिटिव केस में तीन बैरनबाजार, टाटीबंध में दो और एक्स का एक चिकित्सक पॉजिटिव आया है। सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराने के साथ ही संबंधित क्षेत्र को सील कर दिया गया है। इधर थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सक की ड्यूटी कोरोना वार्ड में लगा दी।

संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठने लगे हैं। सूत्रों से मिली माना कोविड-19 वार्ड में ड्यूटी के बाद संक्रमित हुई महिला चिकित्सक थैलेसीमिया बीमारी से संक्रमित थी। बीमारी से ग्रस्त होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सक की ड्यूटी संवेदनशील जगह पर लगा दी।

सहकर्मियों ने बताया कि ड्यूटी के दौरान महिला चिकित्सक को चक्कर आने की वजह से जमीन पर गिर गई थी। बावजूद उसके स्वास्थ्य को लेकर किसी प्रकार से ध्यान नहीं दिया गया और ड्यूटी खत्म होने के बाद क्वारंटाइन करने की बजाय घर भेज दिया गया।

चूंकि महिला चिकित्सक हॉस्टल में रह रही थी, उसके संपर्क में 50 से अधिक लोगों के आने की जानकारी मिली है। लेकिन अभी तक किसी की पहचान नहीं की जा सकी है। मामले में अब प्रबंधन जवाब देने से बच रहा है।