रायपुर। छत्तीसगढ़ में 136 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जबकि एक महिला की मौत हो गई है। इधर 69 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पॉजिटिव पाए गए 136 मरीजों में मुंगेली से 20, कोरबा से 17, बलौदाबाजार से 15, जांजगीर चांपा से 11, सरगुजा, कोरिया और कांकेर से 10-10, रायपुर से नौ, बेमेतरा, रायगढ़ से सात-सात, कबीरधाम से छह, बिलासपुर, राजनांदगांव से पांच-पांच, सूरजपुर से दो, जशपुर से एक और मध्यप्रदेश का एक मरीज यहां पॉजिटिव मिला है।
सभी को अस्पताल में भर्ती कर उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है। वहीं स्वस्थ हुए 70 मरीजों में बिलासपुर से आठ, राजनांदगांव से 34, कोरबा और महासमुंद में चार-चार, कांकेर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से तीन-तीन, जशपुर और कोरिया दो-दो, रायगढ़, बलौदाबाजार, बालोद, बेमेतरा, महासमुंद, दुर्ग, धमतरी, सूरजपुर, रायपुर, मुंगेली से एक-एक को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
कोरोना नियंत्रण अभियान के डॉ. अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि मिल रहे मरीजों में आधे से अधिक प्रवासी मजदूर हैं। वहीं कई कम्युनिटी से संक्रमित हुए हैं, जिनकी कांटेक्ट हिस्ट्री नहीं मिल पा रही है। इधर स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।
टीबी की मरीज थी, कोरोना संक्रमण के बाद मौत
एम्स प्रबंध ने बताया कि सोमवार को एक महिला मरीज की कोरोना से मौत हो गई। दरअसल दुर्ग निवासी 24 वर्षीय महिला दो जून को एम्स के नेफ्रोलॉजी विभाग में भर्ती की गई थी। पीड़ित महिला को ल्यूपस नेफ्रेटिस, ग्रेड-4, एसएलई और टीबी की भी शिकायत थी। लंबे समय से इलाज चल रहा था। सैंपल जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही महिला को रविवार रात कोरोना वार्ड के आइसीयू में भर्ती किया गया, जहां शाम पांच बजे कार्डियोग रेस्पेरेटरी अरेस्ट होने के बाद उसने दम तोड़ दिया। प्रदेश में अब तक कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गई है। इसमें से चार युवा हैं, जो कोरोना के साथ अन्य गंभीर रोग से पीड़ित थे।
राजनादंगांव में आइटीबीपी का जवान पॉजिटिव
इधर राजनांदगांव में मिले पांच मामलों में एक आइटीबीपी का जवान है, जो कोरोना पॉजिटिव निकला है। बताया जा रहा है कि आइटीबीपी के करीब 55 से 60 जवान शहर से लगे ग्राम सोमनी के मॉडल कॉलेज में ठहरे हैं। एक जवान के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कैंपस में ठहरे जवानों सहित अधिकारी सकते में हैं। सभी को क्वारंटाइन किया गया है।