HDFC की जगह 13 जुलाई से इस कंपनी की होगी निफ्टी50 में एंट्री, जानें और क्या बदलने वाला है

0
46

आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एलटीआई माइंडट्री लिमिटेड को एचडीएफसी बैंक में एचडीएफसी के
विलय के बाद निफ्टी-50 इंडेक्स में जगह मिलेगी। एनएसई ने मंगलवार को कहा कि ये
बदलाव 13 जुलाई, 2023 (12 जुलाई को बाजार बंद होने के बाद) से प्रभावी होगा।

विस्तार

आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एलटीआई माइंडट्री लिमिटेड को एचडीएफसी बैंक में एचडीएफसी के
विलय के बाद निफ्टी-50 इंडेक्स में जगह मिलेगी। एनएसई ने मंगलवार को कहा कि ये
बदलाव 13 जुलाई, 2023 (12 जुलाई को बाजार बंद होने के बाद) से प्रभावी होगा। 1 जुलाई
को मेगा विलय की घोषणा के बाद एचडीएफसी को 13 जुलाई को डीलिस्ट किया जाएगा।

इसके अलावा जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड निफ्टी 100 इंडेक्स में एचडीएफसी लिमिटेड का
स्थान लेगा। एनएसई ने कहा कि 13 जुलाई को मैनकाइंड फार्मा निफ्टी 500 इंडेक्स में
एचडीएफसी लिमिटेड की जगह लेगी। वहीं, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस निफ्टी फाइनेंशियल
सर्विसेज इंडेक्स में एचडीएफसी लिमिटेड की जगह लेगा।

नुवामा की ओर से की गई प्रारंभिक गणना से पता चलता है कि निफ्टी 50 में प्रवेश के कारण
आईटी स्टॉक में लगभग 150-160 मिलियन डॉलर का प्रवाह हो सकता है। मंगलवार को
बीएसई पर एलटीआई माइंडट्री का शेयर 0.6% बढ़कर 5,242 रुपये पर बंद हुआ, बीएसई पर
एचडीएफसी का शेयर 0.33% बढ़कर 2,880.80 रुपये पर बंद हुआ।