नई दिल्ली। कोरोनावायरस की वजह से हाल के समय में नौकरी और आय में अनिश्चितता को देखते हुए बैंक लोन देने में थोड़ा संकोच कर सकते हैं। क्योंकि अभी ऐसा देखा गया है कि लॉकडाउन में जॉब में छंटनी और वेतन में कटौती हो रही है। हालांकि, इसके बाद भी अगर आप लोन लेने की सोच रहे हैं तो कुछ विकल्पों पर विचार कर सकते हैं।
संपत्ति के बदले लोन (LAP)
यह कमर्शियल आवासीय और औद्योगिक संपत्ति के बदले लोन है। इसमें ब्याज दर लगभग 8.95% से शुरू होती है और यह कर्जदाता, कर्ज राशि और आवेदक की क्रेडिट प्रोफाइल पर निर्भर करता है। लोन का कार्यकाल 20 साल तक जा सकता है। कर्ज राशि मुख्य रूप से संपत्ति के मूल्यांकन और उधारकर्ता की चुकौती क्षमता पर निर्भर करेगी।
गोल्ड लोन
गोल्ड लोन उधारकर्ताओं को अपने सोने के आभूषणों का मोनेटाइजिंग करके अपने पैसे की जरूरतों को पूरा करने की अनुमति देता है। अधिकांश उधारदाताओं ने कर्ज आवेदन के कुछ घंटों के भीतर गोल्ड के लोन का वितरण किया। कर्ज कर्जदाता द्वारा निर्धारित सोने के मूल्य का 75% तक जा सकती है और ब्याज दर लगभग 9.10% से शुरू होती है।
डिजिटल टॉप-अप होम लोन
मौजूदा होम लोन वाले लोग डिजिटल टॉप-अप होम लोन का विकल्प चुन सकते हैं। ब्याज दरें आमतौर पर मौजूदा होम लोन उधारकर्ता के लिए उपलब्ध अन्य कर्ज विकल्पों की तुलना में कम होती हैं।
क्रेडिट कार्ड के बदले लोन
क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता अपने मौजूदा कार्डधारकों को उनके कार्ड के प्रकार, व्यय और रीपेमेंट के आधार पर पूर्व-स्वीकृत कर्ज देते हैं। एक बार एक कार्डधारक इस कर्ज का लाभ उठा लेता है, तो उसकी क्रेडिट सीमा उस राशि से कम हो जाएगी। हालांकि, कुछ कर्जदाता स्वीकृत क्रेडिट सीमा से ज्यादा और क्रेडिट कार्ड के बदले लोन देते हैं।
COVID -19 पर्सनल लोन
कुछ बैंकों ने अपने मौजूदा ग्राहकों के चुनिंदा समूह की मदद के लिए COVID- पर्सनल लोन की पेशकश शुरू कर दी है। देश में कई बैंकों ने कोविड-19 पर्सनल लोन लॉन्च किया है। इन बैंकों में बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, महाराष्ट्र बैंक और बैंक ऑफ इंडिया भी शामिल है। कोविड-19 पर्सनल लोन में जीरो प्रोसेसिंग फीस और कम ब्याज दर सहित कई सारी खूबिया हैं। अगर आपका बैंक कोविड-19 पर्सनल लोन की पेशकश कर रहा है, तो आप इसके लिए जा सकते हैं।