नई दिल्ली : Tata Motors फेस्टिव सीजन के लिए एक बार फिर Nexon Kraz लाने की तैयारी में है। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन नेक्सॉन का टीजर ट्वीट कर यह जानकारी दी है। पिछले साल भी टाटा ने फेस्टिव सीजन के दौरान Tata Nexon Kraz Edition बाजार में उतारा था। इस बार इसे नए कलर में लॉन्च किया जाएगा। टीजर विडियो में नेक्सॉन पर ऑरेंज और ब्लैक कलर स्कीम की झलक दिख रही है, जिससे उम्मीद है कि नेक्सॉन का नया क्राज एडिशन इसी कलर के साथ आएगा।
पिछले साल की तरह इस बार भी नेक्सॉन के इस स्पेशल एडिशन मॉडल में ग्रिल, आउट साइड रियर व्यू मिरर्स और कैबिन अपहोल्स्ट्री पर पेंट हाइलाइट्स देखने को मिल सकती हैं। साल 2018 में आए नेक्सॉन क्राज एडिशन में सीट्स पर लेदर अपहोस्ट्री दी गई थी, जो इस बार भी मिलने की उम्मीद है।
क्राज एडिशन नेक्सॉन के टॉप वेरियंट्स में उपलब्ध होगा। इस वजह से इसमें हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स समेत अन्य फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाइस्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। टॉप वेरियंट Kraz+ में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा।
पावर
नेक्सॉन क्राज एडिशन में मौजूदा मॉडल वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलेगा। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं। माना जा रहा है कि यह स्पेशल एडिशन मॉडल कंपनी को नेक्सॉन के बीएस4 स्टॉक को क्लियर करने में मदद करेगा। टाटा नेक्सॉन का बीएस6 मॉडल इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगा।