Stock Market: बढ़त के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी

0
76

नई दिल्ली। बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सुबह 9.17 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकंक सेंसेक्स 297.09 अंक ऊपर 38031.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 81.95 अंकों की बढ़त के साथ 11235.60 के स्तर पर था।

प्रमुख शेयरों में आज एचसीएल टेक, ग्रासिम, टीसीएस, सन फार्मा और टेक महिंद्रा के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं अडाणी पोर्ट्स, इंफ्राटेल, जी लिमिटेड, गेल और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।

पिछले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स 300.06 अंक नीचे 37734.08 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 96.90 अंक की गिरावट के साथ 11153.65 के स्तर पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो फीसद की तेजी रिलायंस इंडस्ट्रीज में हुई। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बुधवार को बताया कि वैश्विक निवेश कंपनी केकेआर रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में 1.28 फीसद हिस्सेदारी के लिए उसमें 5,550 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 2,072.76 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। कारोबारियों के मुताबिक अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी और एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने के चलते निवेशकों की भावना मजबूत हुई। इसके अलावा भारत-चीन के बीच तनाव कम होने की खबरों से भी बाजार को बल मिला।