Share Market: शेयर बाजार और रुपया दोनों मामूली बढ़त के साथ खुले

0
127

नई दिल्ली । शेयर बाजार आज गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 62.87 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 40,178.93 पर खुला है। बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 22 मिनट तक अधिकतम 40,200.30 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 18.3 अंकों की बढ़त के साथ 11,858.75 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 11,862.30 अंकों तक गया।

सेंसेक्स गुरुवार को 9 बजकर 23 मिनट पर 18.29 अंकों की बढ़त के साथ 40,134.35 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 1.40 अंक की गिरावट के साथ 11,839.05 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 21 कंपनियों के शेयर हरे निशान और 29 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी

शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी Infosys, TITAN, ASIAN PAINT, Eicher Motors और YESBANK कंपनियों के शेयरों में दिखी।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से INFRATEL, Bharti Airtel, IndusInd Bank, UltraTech Cement और TATA MOTORS कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी है।

भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल

भारतीय रुपया गुरुवार को मामूली बढ़ के साथ खुला है। रुपया आज मात्र 2 पैसे की मजबूती के साथ खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मूल्य 72.07 पर आ गया है। गौरतलब है कि बुधवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 72.09 पर बंद हुआ था। उधर गुरुवार सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.47 फीसद की बढ़त के साथ 57.38 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.37 फीसद की तेजी के साथ 62.60 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा था।