नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 222.21 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 36,065.91 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 70.80 अंक उछलकर 10,622.50 पर कारोबार कर रहे थे। निफ्टी 45 शेयर हरे निशान, 4 शेयर लाल निशान और 1 शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 429.25 अंकों की तेजी के साथ 35,843.70 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121.65 पॉइंट बढ़कर 10,551.70 पॉइंट पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
अमेरिका की बात करें तो गुरुवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। डाउ जोन्स 92.39 अंकों की तेजी के साथ 25,827.36 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 14.15 पॉइंट और नेस्डेक कंपोजिट इंडेक्स 53 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग 167.56 अंकों की तेजी के साथ 25,291.75 पर पहुंच गया है।