Share Market: शुरुआती कारोबार में गिरावट का दौर, सेंसेक्स 300 और निफ्टी 90 अंक गिरा

0
123

नई दिल्ली । सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 50 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 38,873.12 पर खुला है। मार्केट ओपन होने के बाद सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 32 मिनट पर खबर लिखे जाने तक यह न्यूनतम 38,633.25 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 21.25 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 11,491.15 पर खुला है। खबर लिखने तक यह न्यूनतम 11,460.25 अंकों तक गया।

सोमवार को 9 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 154.25 अंकों की गिरावट के साथ 38,670.29 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 44.05 अंकों की गिरावट के साथ 11,468.35 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 15 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 35 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी

शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी HCL Technologies, TCS, Infosys, Tech Mahindra और UPL कंपनियों के शेयरों में दिखी।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से YES BANK, IndusInd Bank, JSW Steel, CIPLA और TATA STEEL कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट दिखी।

भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल

आज सोमवार को भारतीय रुपया 14 पैसे मजबूत होकर खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मूल्य 70.42 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 70.56 पर बंद हुआ था। उधर सोमवार सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.21 फीसद की तेजी के साथ 56.03 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.26 फीसद की तेजी के साथ 61.20 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा था।