Share Market: शुरुआती कारोबार में तेजी का दौर, सेंसेक्स में 450 अंकों का आया उछाल

0
118

नई दिल्ली । शेयर बाजार आज गुरुवार को बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 106.96 अंकों की बढ़त के साथ 38,700.48 पर खुला है। सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम 38,854.52 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 29.65 अंकों की बढ़त के साथ 11,469.85 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 11,523.55 अंकों तक गया।

गुरुवार को 9 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स 226.11 अंकों की बढ़त के साथ 38,819.63 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 76.50 अंकों की बढ़त के साथ 11,516.70 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 42 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 8 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी

शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी Indian Oil Corporation, ICICI BANK, Indiabulls Housing Finance Limited, IndusInd Bank और UPL कंपनियों के शेयरों में दिखी।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से YES BANK, HCL Technologies, JSW Steel Limited, State Bank of India और Dr. Reddy’s Laboratories Limited कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट दिखी।

भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल

आज गुरुवार को भारतीय रुपया सिर्फ एक पैसा मजबूत होकर खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मूल्य 71.02 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि बुधवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 71.03 पर बंद हुआ था। उधर गुरुवार सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.05 फीसद की तेजी के साथ 56.52 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव बिना किसी बदलाव के 62.39 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा था।