शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट, टेक महिंद्रा और सन फार्मा के शेयरों में उछाल

0
59

नई दिल्ली। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। हालांकि, बाद में बाजार ने रिकवरी कर लिया। सुबह 9 बजकर 31 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 90.62 अंक बढ़कर 34,200.16 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 31.55 अंकों की वृद्धि के साथ 10,093.10 पर कारोबार कर रहे थे। निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान और 15 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ।

विभिन्न कंपनियों के शेयरों में तेजी के चलते BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 284.01 अंक यानी 0.84 फीसद की बढ़त के साथ 34,109.54 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान एक समय में सेंसेक्स 34,488.69 अंक के स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह NSE Nifty 82.45 अंक यानी 0.83 फीसद की तेजी के साथ 10,061.55 अंक पर बंद हुआ।

BSE Sensex में सुबह 9:42 बजे का हाल

सुबह 9:25 बजे सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, प्रइवेट बैंक, रियलिटी, फार्मा, आईटी और मेटल हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं निफ्टी टॉप गेनर में वेदांता,TECHM, यूपीएल, टाटा मोटर्स, पावरग्रिड जैसे स्टॉक रहे।