Sensex में 95 अंकों का उछाल, Bank Nifty ने बनाया नया रिकॉर्ड

0
123

नई दिल्‍ली : साल 2019 के आखिरी हफ्ते के पहले दिन शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स में 94.52 अंकों का उछाल दर्ज किया गया और यह 41,669.66 पर करता नजर आया। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 12,250 के ऊपर खुला और 27.60 अंकों की तेजी के साथ 12,273.40 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। बैंक निफ्टी ने सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान ही 32502.80 का नया रिकॉर्ड बनाया है।

निफ्टी50 में शामिल जिन कंपनियों में सबसे अधिक तेजी देखी गई उनमें आईटीसी (1.48 फीसद), GAIL (1.48 फीसद), अदानी पोर्ट्स (1.17 फीसद), INFRATEL (1.02 फीसद) और सिप्‍ला (0.99 फीसद) शामिल हैं। वहीं, जिन शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई उनमें यस बैंक (1.46 फीसद), बीपीसीएल (0.70 फीसद), रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (0.61 फीसद) एसबीआई (0.33 फीसद) और एचडीएफसी (0.26 फीसद) शामिल हैं।

सेक्‍टोरल सूचकांकों की बात करें तो निफ्टी पीएसयू बैंक को छोड़कर बाकी सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। निफ्टी मीडिया जहां 0.90 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था वहीं, निफ्टी ऑटो भी 0.86 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।

एशियाई शेयर बाजारों से सोमवार को मिले-जुले संकेत मिले। निवेशक अमेरिका और चीन के बीच होने वाले व्‍यापारिक समझौते पर निगाहें बनाए हुए हैं। रुपये की बात करें तो यह डॉलर के मुकाबले सोमवार को 71.35 के स्‍तर पर खुला।