फर्नीचर और दूध के ऑनलाइन कारोबार में उतर सकती है रिलायंस, डील को लेकर चल बातचीत: रिपोर्ट

0
144

नई दिल्ली। भारत की रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड अपने ई कॉमर्स कारोबार को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन फर्नीचर रिटेलर Urban Ladder और मिल्क डिलीवरी फर्म Milkbasket को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। इस मामले से जुड़े चार सूत्रों ने बताया कि Urban Ladder को खरीदने के लिए प्रमुखता से बातचीत चल रही है। इनमें से एक सूत्र के मुताबिक, यह डील लगभग 30 मिलियन डॉलर की हो सकती है।

हालांकि, इस मसले जुड़ी और जानकारी जुटाने के लिए जब जब रायटर ने रिलायंस, अर्बन लैडर और Milkbasket से संपर्क किया तो उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया है। दरअसल, COVID-19 महामारी के कारण कई भारतीय घर से बाहर निकलने के बजाये घर पर ही ऑनलाइन सामान मंगाने की सुविधा चाह रहे हैं।यहां तक की अब ग्रॉसरी आइटम की भी होम डिलीवरी मांग बढ़ गई है।

एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस ने मई में ऑनलाइन किराने स्टोर JioMart लॉन्च किया। इसका मकसद प्रतिद्वंद्विता Amazon.com और वॉलमार्ट इंक और फ्लिपकार्ट जैसे प्रतिद्वंदियों से मुकाबला करना है। पिछले कुछ समय में अंबानी ने 20 अरब डॉलर से अधिक जुटाए हैं।