नई दिल्ली। Petrol-Diesel की कीमतों में बुधवार को भी कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन क्रूड ऑयल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। कच्चे तेल की कीमतें बुधवार को बढ़कर 84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई हैं।बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड ऑयल 5 नवंबर, 2021 को 82.74 डॉलर प्रति बैरल पर था। लेकिन 1 दिसंबर को 68.87 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इसके बाद दरें बढ़ना शुरू हुईं और बुधवार को क्रूड के दाम बढ़कर 83.82 डॉलर प्रति बैरल हो गए। बता दें कि 4 नवंबर 2021 के बाद से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लगाम लगी हुई है। उस दिन केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी।
नवंबर में हुई उत्पाद शुल्क में कटौती
जून 2017 में डेली प्राइस रिवीजन आने के बाद से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी न होने की यह सबसे लंबी मियाद है। 4 नवंबर, 2021 को डीजल पर उत्पाद शुल्क में 10 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई, जिससे खुदरा पंप दरों में कमी आई। उस दिन, ज्यादातर भाजपा शासित राज्यों ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने के लिए स्थानीय बिक्री कर या VAT में कटौती की थी।
4 नवंबर से नहीं बढ़े दाम
पंजाब और दिल्ली जैसे अन्य राज्यों ने बाद की तारीखों में कटौती की, लेकिन 4 नवंबर से पेट्रोल और डीजल का आधार मूल्य वहीं बना हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 86.67 रुपये है।
शहरों में कीमत
कोलकाता में भी कीमतें 89.79 रुपये और 104.67 रुपये पर स्थिर बनी हुई हैं। मुंबई में 94.14 रुपये और 109.98 रुपये पर मिल रहा है। चेन्नै में भी 91.43 रुपये और 101.40 रुपये में 1 लीटर तेल मिल रहा है। देशभर में भी बुधवार को डीजल और पेट्रोल की कीमत नहीं बदली, लेकिन स्थानीय स्तर पर करों के आधार पर खुदरा दरें भिन्न हैं।