नई दिल्ली। पेटीएम ने ‘पेटीएम पोस्टपेड’ सर्विस का विस्तार किया है जिसके बाद अब यह सेवा पड़ोस के किराना स्टोर, रिलायंस फ्रेश, हल्दीराम, अपोलो फार्मेसी, क्रोमा, शॉपर्स स्टॉप जैसे जगहों पर भी उपलब्ध है। यूजर्स विभिन्न बिल भुगतान करने के लिए किराना और घर के जरूरी सामान खरीदने के लिए पेटीएम पोस्टपेड का उपयोग कर सकते हैं। यह सेवा दो NBFC के साथ साझेदारी में पेश की जा रही है, जो पेटीएम ऐप यूजर्स को विभिन्न भुगतान के लिए त्वरित क्रेडिट लाइन की सुविधा देती है।
एक बयान में कहा गया, ‘कोरोना महामारी जारी रहने के दौरान उपभोक्ता कर्ज की बढ़ती मांग को देखते हुए, कंपनी ने फर्नीचर और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी बड़ी वस्तुओं के लिए भुगतान को सक्षम करने के लिए मासिक खर्च 1 लाख रुपये तक बढ़ाई है।’
शुरुआत में चुनिंदा यूजर्स को एनबीएफसी भागीदार के साथ अपने ऑनलाइन केवाईसी के ‘पेटीएम पोस्टपेड’ पोस्ट का लाभ उठाने के लिए वित्तीय सेवा अनुभाग में एक ‘पोस्टपेड’ आइकन दिखाया जाएगा। पेटीएम ने बताया कि बिल चुकौती प्रत्येक माह की 7 तारीख तक की जा सकती है।
पेटीएम ने कहा कि इस सेवा से पेटीएम यूजर्स को बढ़ी हुई कर्ज सीमा में राहत मिलेगी। कंपनी ने पोस्टपेड के 3 वेरिएंट – लाइट, डिलाईट और एलीट पेश किए हैं।
पोस्टपेड लाइट की बात करें तो यह 20,000 रुपये तक की सीमा और सुविधा शुल्क के साथ आ रहा है, जबकि डिलाइट और एलीट 20,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक मासिक क्रेडिट लिमिट के साथ आ रहे हैं।