Jio का सस्ता प्लान, 125 रुपये में मिलती है मुफ्त कॉलिंग! 14GB डेटा का फायदा भी…

0
117

Reliance 125 Rupees plan: अगर आप सस्ते में ज़्यादा ऑफर देने वाला प्लान ढूंढ़ रहे हैं तो आपके लिए जियो कई ऐसे प्लान उपलब्ध कराता है. जियो फोन (JioPhone Plan) यूज़र्स की बात करें तो उनके लिए भी डेटा और कॉलिंग बेनिफिट वाले कई प्लान मौजूद हैं. रिलायंस जियो अपने हर ग्राहकों की सहुलियत के हिसाब से सस्ते कीमत के प्लान में भी मुफ्त कॉलिंग और ज़्यादा डेटा देता है…

बात करें जियो फोन की तो कंपनी अपने JioPhone यूज़र्स के लिए 125 रुपये जैसा बेहद कम कीमत वाला प्लान भी उपलब्ध कराती है, जिसमें यूज़र को डेटा की भरमार मिलती है. जियो.कॉम पर दी गई जानकारी के मुताबिक 125 रुपये वाले इस प्लान में फ्री कॉलिंग से लेकर कई फायदे दिए जा रहे हैं. आइए जानते हैं प्लान की पूरी डिटेल…

125 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में यूज़र्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. सिर्फ 125 रुपये के इस प्लान में यूज़र्स को टोटल 14GB डेटा का बेनिफिट मिलता है, यानी कि इसमें ग्राहकों को 28 दिनों के लिए 14GB डेटा दिया जा रहा है. इसके अलावा प्लान में टोटल 300 SMS भी किए जा सकते हैं.

दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 IUC मिनट
इसमें Onnet Voice यानी कि जियो टू जियो कॉलिंग बिलकुल फ्री है. लेकिन अगर ग्राहक जियो के अलावा किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉल करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें 500 मिनट दिए जाएंगे. ध्यान रहे कि यह प्लान सिर्फ Reliance के JioPhone पर ही काम करेगा.

इस प्लान के बाकी बेनिफिट की बात करें तो जियो अपने ग्राहकों को जियो ऐप्स का एक्सेस मुफ्त में देता है. जानकारी के लिए बता दें कि जियो की म्युज़िक, मूवी से लेकर कई ऐप्स शामिल है, जिसमें Jio Cinema, JioSaavn जैसी ऐप्स है.