Alibaba ग्रुप के को-फाउंडर और चेयरमेन Jack Ma ने कंपनी से लिया रिटायरमेंट

0
257

नई दिल्ली : अलीबाबा ग्रुप के चेयरमेन जैक मा ने कंपनी से रिटायरमेंट ले लिया है। चीन की इस ई-कॉमर्स कंपनी के को-फाउंडर व चीफ जैक मा ने अपने जन्मदिन पर कंपनी को अलविदा कहा है। आज 10 सितंबर को उनका 55 वां जन्मदिन है। एक टीचर से एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने वाले जैक मा फिर से टीचिंग प्रोफेशन में वापस जा रहे हैं। गौरतलब है कि हांगझू टीचर्स कॉलेज से इंग्लिश में ग्रैजुएशन करने वाले जैक मा ने यहीं की एक यूनिवर्सिटी में टीचर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।